ब्रुसेल्स। बेल्जियम ने कहा है कि मास्को स्थित उसके दूतावास के कर्मचारी जिन्हें रूस ने गैर ग्रैटे घोषित किया था वे वापस स्वदेश लौट आये है। बेल्जियम की मीडिया ने यह रिपोर्ट दी। बेल्जियम के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने रविवार को बेल्गा समाचार एजेंसी को बताया, “दूतावास के 12 कर्मचारी जिनके खिलाफ यह कदम उठाया गया था, वे पहले ही बेल्जियम वापस लौट चुके हैं।” उन्होंने बताया कि राजनयिकों और उनके परिवार के सदस्यों को बेल्जियम के सैन्य परिवहन विमान से लाया गया है।
मौजूदा समय में दोनों देशों के बीच कोई भी नियमित उड़ानें नहीं हैं। मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार मॉस्को में बेल्जियम दूतावास कर्मचारियों की कमी के बावजूद खुला रहेगा। उल्लेखनीय है कि रूस ने बेल्जियम दूतावास के कर्मचारियों को गैर-ग्रैट घोषित कर उन्हें तीन मई तक देश छोड़ने के लिए कहा था।