बेलदा : शशिंदा स्कूल में आचार्य छात्र पुनर्मिलन महोत्सव

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। तीसरे वर्ष के आचार्य छात्र पुनर्मिलन महोत्सव पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के बेलदा स्थित शशिंदा सागर चंद्र हाई स्कूल में आयोजित हुआ। महोत्सव का शुभारंभ स्कूल के संस्थापक और मनीषियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों और गैर शिक्षण कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए वरण किया गया।

अवकाश प्राप्त आचार्य मंडली के साथ ही वर्तमान शिक्षक शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया। उपस्थित शिक्षकों ने स्मृति के माध्यम से शिक्षकों और छात्रों की वर्तमान स्थिति को अच्छी तरह से उजागर करते हुए उनके बेहतर संबंधों पर जोर दिया। पूर्व छात्र भी उनकी कविताओं, नृत्य और संगीत, परिचर्चाओं से अपनी छाप छोड़ी।

सेवानिवृत्त प्रमुख शिक्षक शिव प्रसाद माईती और निताई चरण माईती, वर्तमान प्रमुख शिक्षक दीपांकर तिवारी सहित सभी शिक्षकों ने इस परिचर्चा में भाग लिया। पूर्व छात्रों ने शैक्षिक संस्थान में पुस्तकालय के लिए सैकड़ों किताबें प्रदान की। वर्तमान प्रमुख शिक्षकों और सहकर्मियों को मौजूदा पीढ़ी को पर्यावरण से अवगत कराने के लिए दो पौधे सौंपे।

पूर्व छात्रों की ओर से स्कूल के समग्र सुधार में भाग लेने का आश्वासन दिया। शिशिर कुमार आचार्य, स्वप्ना पाल, देवदुलाल माईती, अमित कुमार साहू, असीम कुमार पड़िया ने इस संदर्भ में वक्तव्य रखा।

वर्तमान मुख्य शिक्षक ने भी पूर्व लोगों से स्कूल की मदद के लिए आगे आने का आग्रह किया। पूर्व की इस बैठक में सैकड़ों पूर्व और लगभग सभी वर्तमान शिक्षक मौजूद थे। प्रसुन कुमार पड़िया और स्वपन कुमार घोष ने समग्र सभा का संचालन किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =