क्योंकि हमें अहसास है आपके दर्द का …!!

हमें आपके दर्द का अहसास है
इसलिए हम सदैव आपके पास हैं ।

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कुछ इसी पावन भावना के साथ जंगल महल के झाड़ग्राम जिला अंतर्गत गोपीबल्लभपुर में महामारी कोरोना के चलते उत्पन्न संकट से प्रभावित ग्रामीणों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। यह अभियान स्थानीय विधायक तथा यू ए एल बंगाल कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। अभियान का उद्घाटन कंपनी के जनरल मैनेजर सुनील कुमार पांडेय ने किया ।वितरण कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों में स्थानीय विधायक डॉ. खगेन्दर् नाथ महतो , सांकराइल ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष कमल कांत राऊत तथा उपाध्यक्ष अनूप महतो आदि शामिल रहे।

तुंगाधुआ व संलग्न गांवों में जाकर स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को दी गई सामग्री के उपयोग के बारे में समझाया। इसी के साथ उपयोगिता की जानकारी भी दी गई। कंपनी सूत्रों के मुताबिक वितरण अभियान के पहले चरण में करीब एक हजार परिवारों को लाया जाएगा। अपने संबोधन में यू ए एल बंगाल कंपनी के महाप्रबंधक सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि सामाजिक सरोकार के तहत संस्थान सदैव समाज के साथ खड़ा रहा है। इस प्रयास से करीब एक हजार परिवार लाभान्वित होंगे। आवश्यकता होने पर वितरण कार्यक्रम का दायरा बढ़ाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 1 =