कोलकाता। राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के बाद अब उनकी बेटी सना गांगुली भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार (Tuesday) रात ही उनकी रिपोर्ट आई जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद गांगुली परिवार में चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। 31 दिसंबर को ही सौरव गांगुली कोरोना को मात देकर वुडलैंड अस्पताल से घर पहुंचे थे।
उसके बाद वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं। एक दिन पहले ही सौरव के चाचा, चाचा के बेटे और उनकी बहु कोरोना पॉजिटिव हुई थीं। अब सना गांगुली के पॉजिटिव होने के बाद उनके परिवार में चिंताएं बढ़ गई हैं। हालांकि पारिवारिक सूत्रों ने बताया है कि उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल में भर्ती किया जा सकता है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में बंगाल में 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।