BB-18: Internet sensation Shalini Pasi enters the show

BB-18 : इंटरनेट सेंसेशन शालिनी पासी की शो में हुई एंट्री

Internet sensation Shalini Pasi enters BB-18 : नई इंटरनेट सेंसेशन और पॉपुलर पर्सनैलिटी शालिनी पासी ने हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री की है। आर्ट फील्ड और फिलान्थ्रॉपी में अपनी सॉफ्ट और शांत पर्सनैलिटी के लिए जानी जाने वाली शालिनी का ‘बिग बॉस’ जैसे हाई-ड्रामा शो में आना काफी दिलचस्प है।

‘बिग बॉस’ में एंट्री लेने से पहले शालिनी ने दैनिक भास्कर से बातचीत की, जहां उन्होंने बताया कि वह इस शो के जरिए अपने अंदर के ईगो को खत्म करना चाहती हैं। शालिनी कहती हैं, ‘मेरे अंदर थोड़ा सा ईगो है। मैं चाहती हूं कि वो खत्म हो जाए।

मैं हमेशा खुद को सुधारने वाला इंसान मानती हूं। इस शो के जरिए मैं खुद को और बेहतर बनाना चाहती हूं। बिग बॉस में आने का मतलब सिर्फ मनोरंजन नहीं है, यह एक बड़ा मौका है खुद को बदलने और सीखने का।’

क्या आप हमेशा से इस शो का हिस्सा बनना चाहती थीं? उन्होंने कहा, ‘दरअसल, मैंने सोचा कि बिना खुद अनुभव किए किसी भी चीज पर राय बनाना सही नहीं है। बिग बॉस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर दिन नई चुनौतियां मिलती हैं। मैं इस शो का हिस्सा बनकर इसे खुद से महसूस करना चाहती थी। यहां आने का मकसद था खुद को चुनौती देना और एक नया एक्सपीरियंस लेना।’

मैं टीवी बहुत कम देखती हूं

शालिनी ने माना कि वह टीवी कम ही देखती हैं, लेकिन कहती हैं, ‘सच कहूं तो मैं टीवी बहुत कम देखती हूं, लेकिन इंस्टाग्राम या न्यूज में कभी-कभी कुछ क्लिप्स जरूर देखती हूं। जैसे, शिल्पा शेट्टी जी का यूनाइटेड किंगडम में बिग बॉस जीतना मुझे याद है, वह काफी दिलचस्प था।’

शालिनी ने आर्ट और फिलान्थ्रॉपी के फील्ड में सालों तक काम किया है, लेकिन ‘बिग बॉस’ के लिए यह एक नया कदम था। वह कहती हैं, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस तरह के मीडियम का हिस्सा बनूंगी। लेकिन बिग बॉस एक पावरफुल प्लेटफॉर्म है।

इसने मुझे मौका दिया है खुद को और बेहतर तरीके से दिखाने का। भगवान की कृपा से अब तक सब अच्छा रहा है। मुझे यह चुनौती स्वीकारने में कोई पछतावा नहीं है।’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 15 =