जीवन बचाने के लिए महत्वपूर्ण है बुनियादी जीवन रक्षक प्रबंधन

अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : मानव जीवन बहुमूल्य है। जीवन रक्षा के लिए प्राथमिक चिकित्सा के साथ ही बुनियादी जीवन रक्षा प्रबंधन की खासी अहमियत है। आईआईटी खड़गपुर की पहल पर आयोजित लाइव वर्चुअल प्रस्तुति प्रदर्शनी में यह बात विशेषग्यों ने कही। कनाडा के मास्टर यूनिवर्सिटी व हास्पिटल के एमसी डॉ. तापस मंडल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में आयरलैंड के डॉ वरुण , आईआईटी एन एस एस टीम के प्रो. मनोज चक्रवर्ती , डॉ . निशांत चक्रवर्ती तथा डॉ. ब्रजेश दुबे समेत बड़ी संख्या में विषय के जानकार व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

डिवीजनल कमांडर असीम नाथ के नेतृत्व में सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड खड़गपुर डिवीजन के सदस्यों ने आलोच्य विषय पर प्रस्तुति और प्रायोगिक प्रदर्शनी प्रस्तुत की। कनाडा, आयरलैंड, स्वीडन और नार्वे समेत देश के विभिन्न भागों से आए डॉक्टरों और आईआईटी के एन एस एस द्वितीय वर्ष के छात्रों ने सीपीआर और प्राथमिक चिकित्सा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि बेहतर जीवन रक्षा प्रबंधन से अनेक जानें बचाई जा सकती है। अंत में मार्गदर्शन के लिए विशेषग्य, डॉक्टर्स और विद्वान प्रोफेसरों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 5 =