कोलकाता। शुक्रवार 27 सितंबर को छावनी परिषद, बैरकपुर, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित राजभाषा हिंदी पखवाड़ा समारोह सम्पन्न हुआ। उक्त आयोजन में छावनी परिषद, बैरकपुर की मुख्य अधिशासी अधिकारी महोदया ज्योति कपूर और मुख्य अतिथि बैरकपुर राष्टगुरू सुरेन्द्र नाथ कॉलेज, हिन्दी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. बिक्रम कुमार साव के साथ कार्यालय अधीक्षक के.आर. दत्ता एवं राजभाषा हिंदी प्रभारी संजय ओझा उपस्थित रहें। इस आयोजन में कविता पाठ, वाद-विवाद, निबंध लेखन एवं श्रुति लेख प्रतियोगिताएँ रखी गई थी।
14 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक चले इस कार्यक्रम में विजित प्रतिभागियों को मुख्य अधिशासी अधिकारी महोदया, मुख्य अतिथि एवं कार्यालय अधीक्षक द्वारा पुरस्कार राशि और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में ‘मानसिक दबाव’ और ‘राजभाषा हिंदी का महत्व’ विषयों पर संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु एवं कार्यालय में हिन्दी में कामकाज करने हेतु मुख्य अधिशासी महोदया ने विशेष बल देते हुए कहा कि हम सभी को कार्यालय में संघ की राजभाषा हिंदी को विशेष महत्त्व देना चाहिए। जिससे कार्यालय के हिन्दीतर भाषी हिन्दी को सहृदयता से सीख कर कार्यालय के कार्यों को सुचारू रूप से कर सकें।
मुख्य अतिथि डॉ. बिक्रम कुमार साव ने सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि “हिन्दी सिर्फ हिन्दी भाषियों की भाषा नहीं है बल्कि यह सभी भारतवासियों की भाषा है। भारतवासियों में हिन्दी भाषा से संबंधित जो भ्रम है उसे दूर करना होगा एवं एक स्वस्थ भाषाई सामंजस्य का वातावरण तैयार करते हुए देश की एकता व अखंडता को मजबूत करना होगा।”
कार्यक्रम में रविन्द्र नाथ टैगोर प्राइमरी स्कूल, ईश्वर चंद्र विद्यासागर प्राइमरी स्कूल, जगदीशचन्द्र बोस छावनी जनरल अस्पताल व बैरकपुर छावनी परिषद के कर्मचारी गण उपस्थित थे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन संजय ओझा ने किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।