बरेली : कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह सम्पन्न

बरेली : शिवम मैमोरियल साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था ने शिवम् की जयंती के अवसर पर शायर विनय सागर जायसवाल की अध्यक्षता में खुशलोक सभागार में कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार सक्सेना, विशिष्ट अतिथि रहे रणधीर प्रसाद गौड़ धीर, संचालन मनोज दीक्षित टिंकू ने किया। मां शारदे की वंदना कवि मोहन चंद पांडेय ने की।

इस अवसर पर मशहूर गीतकार कमल सक्सेना, कवि के.पी. सिंह विकल तथा शायर ओम शंकर मिश्रा ओम (दोनों पंतनगर) को उनकी साहित्यिक सेवाओं को देखते हुए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में नबी अहमद मंसूरी किच्छा, चंदन सिंह वोरा हल्द्वानी, सरफराज हुसैन फराज पीपलसाना, शायर मुरादाबादी शैलेन्द्र मिश्रा देव बदायूं के अतिरिक्त शहर के लगभग चालीस अन्य कवि शायरों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से कार्यक्रम को उँचाइयांँ दीं।

इस अवसर पर संस्था ने वार्षिक पत्रिका सत्यम शिवम् सुन्दर का विमोचन भी किया। इसके अतिरिक्त सत्यवती सिंह सत्या ने अपने गुरु व पत्रिका के संपादक बिजेंद्र अकिंचन का सम्मान भी किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 3 =