जलपाईगुड़ी । कूचबिहार को भारत परिग्रहण संधि के तहत राज्य के रूप में मान्यता देने की अपनी मांग से ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन पीछे नहीं हट रहा है। गुरुवार को जलपाईगुड़ी गोशाला मोड़ के पास पहाड़पुर युवा संघ मैदान में कूचबिहार के अंतिम राजा जग दीपेंद्र नारायण का जन्मोत्सव मनाया गया।
बंशीवदन बर्मन ने जनसभा को संबोधित करते हुए गुरुवार को यह स्पष्ट कर दिया। बंशीवदन बर्मन ने कहा, केंद्र सरकार को भारत भुक्ति समझौते के अनुसार कूचबिहार को तत्काल राज्य का दर्जा देना चाहिए। इस मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है व आने वाले दिनों में भी यह जारी रहेगा।
भाषा को मान्यता मिलने के बावजूद राजवंशी संस्कृति के विकास में अभी भी कुछ बाधाएं हैं। इस मामले में सरकार को आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है। पंचायत चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा, “ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन ने अभी तक पंचायत चुनाव पर कोई निर्णय नहीं लिया है। निर्णय सही समय पर घोषित किया जाएगा।”