तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : जंगल महल के बांकुड़ा में पश्चिम बंगाल सरकारी कर्मचारी यूनियन की जिला समिति की ओर से सोमवार को को आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के हाथों में गुड़िया के साथ नए कपड़े सौंपे गये।
कार्यक्रम स्थानीय एडवर्ड मेमोरियल हॉल में एक बजे आयोजित किया गया I बांकुड़ा समाहरणालय के कर्मचारियों ने 85 बच्चों को कपड़े दिये।
यूनियन के जिला सचिव विश्वजीत घोष ने कहा कि हर साल पूजा से पहले हम बच्चों को नए कपड़े देते हैं लेकिन इस साल आर. जी. कर अस्पताल आंदोलन के चलते उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए हमने पूजा के दौरान कोई समारोह नहीं किया I
इसलिए इस समय हमने बच्चों को कपड़े दिए I अगले साल हम यह आयोजन दोबारा करेंगे और इस तरह हम आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों का सहयोग करना चाहते हैं I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।