बैंक लोन घोटाला : ED ने बंगाल में तीन ठिकानों पर मारा छापा

कोलकाता। बैंक लोन फर्जीवाड़े के मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने मंगलवार को कोलकाता और आसपास के तीन ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, ED ने कोलकाता के बालीगंज इलाके में स्थानीय व्यवसायी संजय सुरेखा के घर पर छापा मारा।

यह कार्रवाई 2022 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) द्वारा दर्ज एक बैंक लोन फर्जीवाड़ा मामले से जुड़ी थी। इस मामले में करीब तीन हजार 280 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है।

इसके अलावा, ED ने उत्तर 24 परगना जिले के दमदम कैंटोनमेंट इलाके में व्यवसायी संजय गुप्ता के घर पर भी छापेमारी की। यह कार्रवाई झारखंड में हुए एक अन्य बैंक लोन घोटाले से संबंधित थी, जिसमें लगभग 600 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है।

हालांकि, ED अधिकारियों के पहुंचने पर गुप्ता घर पर मौजूद नहीं थे। उनके परिवार ने बताया कि वे व्यावसायिक काम से शहर से बाहर गए हुए हैं।

इडी ने मेटल मशीन पार्ट्स निर्माण से जुड़ी एक कॉर्पोरेट कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी शांतनु पोद्दार के आवास पर भी छापा मारा। यह दूसरी बार है जब इडी ने पोद्दार के घर पर छानबीन की है। हालांकि, इस मामले में फर्जीवाड़े की राशि का खुलासा नहीं किया गया है।

छापेमारी के दौरान ED की हर टीम के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवान मौजूद थे।

अधिकारियों ने कागजी और डिजिटल दस्तावेजों की गहन जांच की। इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों से पूछताछ भी की गई। ED सूत्रों ने बताया कि इन तीनों मामलों में लोन फर्जीवाड़े के जरिए भारी मात्रा में धन की हेराफेरी की गई है और जांच की प्रक्रिया जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 11 =