दिल्ली को हराकर प्वाइंट टेबल में फिर नंबर 1 बनीं बेंगलोर

अहमदाबाद। IPL 2021 News : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मंगलवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 22वें और रोमांचक मुकाबले में बीते सीजन की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स को एक रन से हराकर अंकतालिका में फिर से टॉप स्थान हासिल कर लिया। बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 171 रनों का स्कोर बनाया और फिर दिल्ली को निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 170 रनों पर रोक दिया।

बेंगलोर की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर पहुंच गया है। दिल्ली को छह मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी है और टीम आठ अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।

चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे नंबर पर मौजूद है। टीम के पास हालांकि अभी एक मैच और बचा हुआ है, जोकि वह बुधवार को खेलेगी और अगर वह जीतती है तो फिर से टॉप पर पहुंच जाएगी। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस आठ अंकों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 15 =