बंधन लाइफ ने सिलीगुड़ी के बंधन बैंक की शाखाओं का किया शुभारंभ

  • बैंक के मौजूदा ग्राहक कुछ ही मिनटों में पॉलिसी ले सकते हैं।
  • आने वाले हफ़्तों में कई नए प्लान्स पेश किए जाएंगे।
  • वर्ष 2024 के अंत तक बंधन लाइफ के सभी जीवन बीमा प्लान्स देश भर में उपलब्ध होंगे।

सिलीगुड़ी: देश की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी, बंधन लाइफ ने आज बड़े उत्साह से बंधन बैंक के साथ सिलीगुड़ी मे अपनी रणनीतिक साझेदारी एवं विस्तार की घोषणा की। कोलकाता और दिल्ली में सफलतापूर्वक लॉन्च के बाद उठाया गया यह कदम बेहद महत्वपूर्ण है, जो बंधन लाइफ के पूरे देश में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने की पहल का एक हिस्सा है।

ग्राहक अब सिलीगुड़ी में मौजूद बंधन बैंक की 51 शाखाओं से बंधन लाइफ प्लान्स खरीद सकते हैं:

1. बंधन लाइफ आई-गारंटी विश्वास: इस योजना के तहत,ग्राहक जीवन बीमा के साथ, बचत का लाभ भी उठा सकते हैं। यह योजना भुगतान किये गए प्रीमियम के 2.5 गुना तक रिटर्न प्राप्त करने की गारंटी तो देती ही है, और साथ ही में भुगतान किये गए प्रीमियम के 10 गुना के बराबर जीवन बीमा कवरेज भी देती है। बच्चों की पढ़ाई, घर खरीदने या छुट्टी मनाने जैसे महत्वपूर्ण लक्ष्यों को पूरा करने के लिए यह आदर्श प्लान है।

2. बंधन लाइफ आई-इन्वेस्ट टू (II): यह एक यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) है, जो वार्षिक प्रीमियम के 20 गुना तक जीवन बीमा कवरेज और वित्तीय बाजार से जुड़ा रिटर्न प्रदान करता है। किफायती प्रीमियम के साथ, यह प्लान ग्राहकों को अपनी जरूरतों के अनुसार निवेश की योजना बनाने और पाँच साल बाद आंशिक धन निकासी (पार्शियल विदड्रॉल) की सुविधा देता है। इसमें 5-स्टार और 4-स्टार रेटिंग* वाले फंड्स शामिल हैं, जो लगातार बाजार के मानकों (बेंचमार्क्स) से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Bandhan Life launches Bandhan Bank branch in Siliguri

3. बंधन लाइफ शुभ समृद्धि: यह एक नॉन-लिंक्ड, सहभागी (पार्टिसिपेटिंग) जीवन बीमा बचत योजना है, जो लंबे समय के लिए बचत के साथ-साथ जीवन बीमा कवरेज प्रदान करती है। इसमें पॉलिसी के पहले साल से ही नकद बोनस जमा करने या प्राप्त करने का सुविधाजनक विकल्प मिलता है। इससे पॉलिसीधारकों को बच्चों की पढ़ाई या सेवानिवृत्ति जैसे वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलती है।

इस प्लान के मुख्य फायदों में मैच्योरिटी पर एकमुश्त रकम प्राप्त करना, 100 साल की उम्र तक जीवन बीमा कवर और अपनी ज़रूरतों के अनुरूप नकद बोनस प्राप्त करने की सुविधा शामिल हैं। पॉलिसीधारक की मृत्यु पर, नॉमिनी को एकमुश्त डेथ बेनिफिट मिलता है, जिसमें बीमित राशि और टर्मिनल बोनस (यदि घोषित हो) शामिल होता है। यह प्लान सिर्फ 2,175 रुपये प्रति माह से शुरू होता है, जो परिवार को किफायती वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है।

सिलीगुड़ी में बंधन बैंक के ग्राहक अब बंधन लाइफ की उन्नत तकनीक आधारित समाधानों की मदद से अपनी जरूरतों के अनुसार तैयार की गई जीवन बीमा पॉलिसियां कुछ ही मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं। बंधन लाइफ के चीफ बिज़नेस ऑफिसर- बैंकएश्योरेंस, श्री इंद्रनील दत्ता ने कहा, “उत्तरी बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में नए प्लान्स की शुरुआत हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

हमने अपने प्रोडक्ट्स को इस क्षेत्र के ग्राहकों को ज़िंदगी के हर मोड़ पर वित्तीय सुरक्षा और मन की शांति प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया है। हम टेक्नोलॉजी के साथ-साथ लोगों की सहूलियत को सबसे ज़्यादा अहमियत देते हुए, बीमा की प्रक्रिया को तेज़ और अधिक सुविधाजनक बना रहे हैं। हमने बंधन बैंक के साथ मिलकर अपनी मौजूदगी का विस्तार किया है, जो बीमा को देश के हर घर के लिए सुलभ बनाने के हमारे मिशन में एक बड़ा कदम है।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − one =