अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक के भाटपाड़ा चाय बागान में बूथ संख्या 11/142 पर लगभग एक घंटे तक मतदान बंद रहा। बीजेपी प्रत्याशी की शिकायत है कि 173 मतदाताओं ने मतदान किया है लेकिन 400 मतपत्रों का इस्तेमाल किया गया है। ऐसा कैसे संभव हुआ।
बीजेपी की शिकायत है कि प्रिसाइडिंग ऑफिसर के बैग को मतपत्र के काउंटर पार्ट के रूप में इस्तेमाल किया गया है। प्रिसाइडिंग ऑफिसर ने सभी आरोपों से इनकार किया है। फिलहाल वोटिंग बंद है। सैकड़ों मतदाता मतदान केंद्र के बाहर खड़े होकर वोट देने का इंतजार कर रहे हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है।
अलीपुरद्वार जिले के कई बूथों पर घुटने भर पानी में खड़े होकर लोग कर रहे मतदान
अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार नंबर 1 ब्लॉक भोलारडाबरी दमनपुर आंशिक बुनियादी प्राथमिक विद्यालय परिसर शनिवार सुबह से जलमग्न है। बताया गया है कि कल हुई बारिश से स्कूल परिसर में पानी भर गया और उस विद्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दो बूथ संख्या 12/163 एवं 12/164 हैं। इलाके में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण मतदाताओं को सुबह से घुटने भर पानी में खड़े होकर मतदान कराना पड़ रहा है। हालांकि इस स्थिति के बावजूद कोई सेक्टर ऑफिसर नजर नहीं आये।