चिल्ड्रेन स्पोर्ट्स मीट में बाल गोपालों ने किया कमाल

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर शहर के तालबगीचा, सुकांतनगर में द्वितीय चिल्ड्रेन्स स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें 80 बालक और 40 बालिकाओं ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रख्यात खिलाड़ी व कोच श्रीपर्ना नंदा, मास्टर्स एथेटिक रीना बेरा, पूर्वी बंगाल एथलेटिक टीम के कोच अदिनाथ भट्टाचार्य, राज्य की खड़गपुर इकाई के अमितेश कुंडू व आयोजक संस्था संजीवनी क्लब के सचिव प्रद्युत दासगुप्ता आदि अतिथि के रूप में मौजूद थे।

तीन श्रेणियों में कुल 17 प्रकार के खेल आयोजित किए गए थे। प्रत्येक फाइनल में भागीदारी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए वक्ताओं ने कहा कि खेलकूद के प्रति आकर्षण बाल अवस्था में ही शुरू हो जानी चाहिए। इससे खेलकूद में करियर बनाने का सुअवसर हाथ लगता है। अभिभावकों को भी इसे लेकर जागरूक होना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − three =