सिलीगुड़ी (न्यूज़ एशिया): एक माह के अंदर बागडोगरा थाने की पुलिस को दूसरी बड़ी सफलता मिली है। छापेमारी के दौरान एक गाडी के गुप्त चैंबर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस को पता चला कि असम नंबर का एक ट्रक भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर बिहार जा रहा है।
शनिवार दोपहर करीब 12 बजे सादे लिबास में बागडोगरा थाने की पुलिस ने बारागाछ के मुनि टी एस्टेट के सामने ट्रक को रोका, तो ट्रक पूरी तरह से खाली मिला। इसके बाद जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक के पीछे बने गुप्त चैंबर से 1704 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई।
जिसकी बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपये है। इस मामले में पुलिस ने ईयाजुल हक (26) और समसुल हक (32) नामक दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को सिलीगुड़ी महकमा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपियों 7 दिन के रिमांड पर लेने की मांग करेगी, ताकि इस धंधे से जुड़े लोगो का पता लगाया जा सकें। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।