हावड़ा : हावड़ा के अग्रसेन सेवा समिति में श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया.हावड़ा की सुप्रसिद्ध संस्था बाबा की बेटियां ने श्याम बाबा का इस वर्ष भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किया.
श्याम बाबा के भव्य दरबार में भजन गायक विवेक शर्मा, श्रीकांत शर्मा और विकास अग्रहरी ने श्याम बाबा के गीतों से सबको खूब नचाया.
कार्यक्रम के आयोजन समिति की गुजन जिंदल और अर्चना अग्रहरी ने सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया और बताया कि पांच वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है.
कार्यक्रम में किशन जिंदल ,मनीषा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल, रैना राठी,मृगांक अग्रहरी सहित सभी सदस्यों की प्रमुख रूप से भूमिका रही.
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।