नयी दिल्ली। Business Desk : भारत के सबसे बड़े दानवीर अजीम प्रेमजी की की विप्रो दुनिया की चौथे नंबर की आईटी कंपनी बन गई है। इसने मार्केट कैप में कॉग्निजेंट को पीछे छोड़ दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की सबसे मूल्यवान आईटी सर्विसेज कंपनी Accenture है। इसके बाद TCS और इन्फोसिस का स्थान है।
रिपोर्ट के मुताबित विप्रो का एडीआर 2.4 फीसदी बढ़कर 7.4 डॉलर प्रति शेयर हो गया। इसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 38.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, नास्डैक पर सुबह के ट्रेड में कॉग्निजेंट का ADR 1.2% बढ़कर 71.5 डॉलर हो गया और कंपनी का मार्केट कैप 37.7 अरब डॉलर रहा।