खड़गपुर : खड़गपुर ग्रामीण के जकपुर में आयोजित मां मनसा पूजा व मेला में सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया ब्रिगेड विंग खड़गपुर एंबुलेंस डिवीज़न के स्वयंसेवकों ने कोरोना को लेकर जरूरी जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रयोगों के जरिए लोगों को इस रोग के घातक प्रभाव व बचाव के उपायों के बारे में समझाया गया।
बता दें कि जकपुर के मोहिषा , गोटगेडि़या स्थित मां मनसा का मंदिर काफी प्रसिद्ध है। मंदिर को लेकर लोगों में असीम श्रद्धा है। हर वर्ष की तरह इस साल भी यहां मेले का आयोजन किया जा रहा है , जहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है । इसी का उपयोग मंच के रुप में करते हुए स्वयंसेवकों ने लोगों को समझाया कि किस प्रकार सुरक्षा उपायों को अपना कर इससे बचा जा सकता है। वहीं बीमार श्रद्धालुओं को प्राथमिक चिकित्सा भी उपलब्ध कराई गई ।