विश्व धरती दिवस पर स्वच्छता अभियान और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाया जागरूकता अभियान

अंकित तिवारी, प्रयागराज । आज गंगा टास्क फोर्स के तत्वावधान में गंगा विचार मंच प्रयागराज, पुलिस प्रशासन, राष्ट्रीय कैडेट कोर, नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज, भारतीय वन्यजीव संस्थान तथा स्कूल के छात्र छात्राओं ने संगम तट से लेकर वीआईपी घाट तथा क़िला घाट तक कचरा, पालीथीन, पुराने कपड़े आदि को निकाल कर नगर निगम प्रयागराज की मदद से चार बड़ी गाड़ी से भरकर उसको निस्तारित कराया गया। इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज के युवा स्पेयरहेड लीडर्स द्वारा पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में संगम घाट पर बेहतरीन एवं प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति कर पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए सभी को जागरूक किया। एडीजी प्रेम प्रकाश ने घाटो को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

जीटीएफ कमांडर कर्नल वेदव्रत वैध ने बताया कि पृथ्वी दिवस पर ये अभियान चलाने का उद्देश्य यही है कि पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता आए। अनामिका चौधरी प्रांत संयोजक गंगा विचार मंच, लेफ्टीनेंट कर्नल विनीत सेठ, नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज की नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह, भारतीय वन्यजीव संस्थान के फील्ड इंचार्ज के पी उपाध्याय, कैप्टन सुनील निषाद, अवधेश निषाद महानगर संयोजक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्पेयरहेड लीडर्स मनु, खुशी, शिफा, यशी रूपशंकर, अभिनव, अखिल, सुप्रीत, निर्मल कांत, कोमल, नीलम, अंकित ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। गंगा पहरी चंद्र निषाद, ज्ञानचंद्र निषाद, खुशी शर्मा, खूबी शर्मा, प्रियांशु निषाद, सूरजनिषाद, पूनम, कन्या, सुनैना, अर्चना, अभिषेक, राहुल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 4 =