सम्मानित किए गए स्टूडेंट टैलेंट हंट के प्रतिभागी

संवाददाता : बीते 7 जनवरी को एन. एस. ग्रुप के माध्यम से कक्षा 7 से 12 तक के विद्यार्थियों के बीच प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा कराई गई थी जिनमें अनेकों विद्यालयों से 250 विद्यार्थी भाग लिए थे, जिनमें अव्वल 25 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। और इन्हीं में से ऑल ओवर टॉप 3 विद्यार्थियों को चुना गया, जिन्हें विशेष पुरस्कार प्रथम को स्मार्टफोन, द्वितीय को रेंजर साइकिल तथा तृतीय को यूपीएस इनवर्टर के साथ सम्मानित किया गया। जो इस प्रकार है प्रथम अनुभव यादव , स्कूल राम प्रताप इंटर कॉलेज, द्वितीय शिवम पटेल एच.आई. ए. हाई स्कूल, तृतीय हिमांशु यादव एच आइ. ए. एच.स्कूल मेजा रोड और शेष विद्यार्थियों को बैग और अदर पठन-पाठन के सामग्री से सम्मानित किया गया। और इन सब विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए अनेकों विद्यालयों से शिक्षकगण उपस्थित रहे।

अनंत प्रताप भूर्तिया जी( प्रिंसिपल सत्यनारायण इंटरमीडिएट स्कूल उरुवा), राममिलन पटेल (प्रबंधक डी. कुमार कान्वेंट डोरवा), मुकेश सिंह (प्रिंसिपल भगवानदीन इंटरमीडिएट कॉलेज शंभू चक), अख्तर सर (एच. आई. ए. एकेडमी मेजा रोड), सुनील पाठक (के.पी. इंटरनेशनल स्कूल बंधवा), कमला पटेल जी ( लक्ष्मी पेट्रोल पंप के मालिक) और अन्य विद्यालयों से शिक्षक गण मौजूद रहे। और इस कार्यक्रम में नैनी संगीत समिति के गायक प्रशांत सिंह जी अपने गीतों और बांसुरी वादन के माध्यम से आकर्षण के केंद्र बने रहे। और आयोजक सत्येंद्र पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के टैलेंट को निखारना और उन्हें प्रोत्साहित करना ताकि बच्चो का मनोबल ज्यादा से ज्यादा बढ़े और अपने लक्ष्य के प्रति सदा ही अग्रसर रहे। और इस कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए एन. एस. ग्रुप के सभी सदस्य रणधीर सिंह, आर्यन सिंह पटेल, रोहित श्रीवास्तव, धीरज पटेल, श्याम बहादुर पटेल, विनोद पटेल, अजय पटेल, दीपक पटेल, पार्थिव पटेल,ओमकार सिंह आदि सभी लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + sixteen =