मेलबर्न : आस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज में स्देशी जर्सी पहनकर मैच खेलने उतरेगी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को जर्सी का डिजाइन का अनावरण किया। इस शर्ट को दो मूल निवासी महिलाओं आंटी फियोना क्लार्क और कर्टनी हेगन के सहयोग से तैयार किया गया है।
क्लार्क स्वर्गीय क्रिकेटर ‘मॉस्किटो’ कूजेंस की प्रत्यक्ष वंशज है। वह उन आदिवासी खिलाड़ियों में से एक जिन्होंने 1868 में आस्ट्रेलिया की पहली टीम के के रूप में इंग्लैंड का दौरा किया था। आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम भी इस साल की शुरुआत में ठीक इसी तरह की जर्सी पहनकर मैच खेलने उतरी थी।
आस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को पहला टी-20 मैच चार दिसंबर को कैनबरा में, जबकि दूसरा और तीसरा मैच छह और आठ दिसंबर को सिडनी में खेलना है। उससे पहले दोनों ही टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी।