अटल जी का जीवन हर समाज के लिए प्रेरणादायी : विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य

  • अटल के पदचिन्हों पर चलकर लोग संवारे अपना जीवन – अध्यक्ष प्रेमलता सिंह
  • कम्बल पाकर गरीबों एवं असहायों के खिले चेहरे

प्रतापगढ़। भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर पूरे भगवानदास, पूरे केशवराय प्रतापगढ़ शिव फाउंडेशन के तहत विशाल कंबल वितरण का आयोजन किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने उनके अद्वितीय व्यक्तित्व और कृतित्व को नमन करते हुए कहा कि अटल जी ने अपने शासनकाल में सुशासन की नींव को मजबूती दी।

अटल जी की पंक्तियां ‘आदमी को चाहिए कि वह जूझे, परिस्थितियों से लड़े, एक स्वप्न टूटे तो दूसरा गढ़े’…, ‘एक पांव धरती पर रखकर ही वामन भगवान ने आकाश-पाताल को जीता था, धऱती ही धारण करती है, कोई उस पर भार न बने, मिथ्या-अभिमान से न तने…’ यह पंक्तियां हमें प्रेरणा प्रदान करती हैं।

विशिष्ट अतिथि नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह ने अटल जी के पद चिन्हों पर समाज को चलने की बात कहीं साथ ही उनके द्वारा दिखाए गए रास्तों पर चलकर इंसान अपना जीवन खुशहाल एवं समाज में अपना मान सम्मान बेहतर बना सकता है।

वही नेक कार्य कर रही शिव फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं को पुण्य कार्य करने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि समाजसेवा तो तमाम लोग कर रहे है पर शिव फाउंडेशन की तरह धरातल पर कार्य करने वाली संस्था विरले ही देखने को मिलती है।

Atal ji's life is inspirational for every society: MLA Rajendra Kumar Maurya

जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अटल जी की पावन स्मृतियां हम सभी के मानस पर सदैव जीवंत रहेंगी।

अटल जी ने भावी भारत के विकास व विकसित भारत के निर्माण के लिए जो नींव श्रद्धेय अटल जी ने रखी थी, पीएम मोदी के नेतृत्व में उस पर नए भारत का निर्माण हो रहा है।

यह 2047 में विकसित भारत के रूप में 140 करोड़ की आकांक्षाओं की पूर्ति का भारत बनेगा। आयोजक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि शिव फाउंडेशन की मंशा हर गरीबों की सहायता एवं उनकी मदद करना है इस को जमीन स्तर पर साकार करने के लिए हम सब प्रयासरत है और आगे भी सतत बने रहेंगे।

कार्यक्रम के संयोजक नगर पालिका के सभासद एवं नंदलाल सोलंकी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह सोलंकी ने कहा कि अटल जी के बताए हुए रस्ते पर चलते हुए शिव फाउंडेशन द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को गरीबों एवं असहायों तक पहुंचना हमारा परम धर्म है इसके लिए मै हर पल प्रयासरत रहूंगा।

वही व्यवस्थापक सुनील कुमार सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों एवं गरीब, असहाय लोगों का आभार ज्ञापित किया। पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस पूरे भगवान दास में धूमधाम से मनाया गया।

Atal ji's life is inspirational for every society: MLA Rajendra Kumar Maurya

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह के पुत्र विशाल विक्रम सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी, बीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राकेश सिंह, कार्यक्रम के संयोजक सभासद विजय बहादुर सिंह सोलंकी,

भोला सिंह सोलंकी, धीरेंद्र सिंह, सुनील सिंह, सुमित सिंह, भूपेन्द्र सिंह, राहुल भट्ट, राजू भट्ट, आलोक सिंह राठौर रविंद्र सिंह, गौतम सिंह, राम नवल सिंह, सच्चिदानंद विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन प्रवीण सिन एवं अंश सोमवंशी ने किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + two =