यास के त्रास से पीडितों को मोरारीबापू द्वारा पांच लाख की सहायता

Kolkata Desk : कोरोना के कहर की दूसरी लहर ने राष्ट्र को हिला कर रख दिया था। उसमें थोड़ी बहुत राहत दिखाई भी दी, तभी ताऊते तूफान की वजह से गुजरात में तबाही मच गई। प्रजा और प्रशासन इस हादसे से अभी उभरे नहीं है, तब यास नामक तूफान ने त्रास फैला दिया। उडीसा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों को इस आकाशी आंधीने हिला के रख दिया है। तूफान पीड़ित पूर्व मेदिनीपुर जिले के रामनगर , मंदारमणि , शंकरपुर व चांदपुर के कुल 155 परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की गई।

राष्ट्र, राज्य या किसी भी गांव, शहर या बस्ती में कोई कुदरती या मानव सर्जित आपदा निर्मित होती है, तब पूज्य मोरारीबापू पीड़ितो की यथाशक्ति सहायता के लिए आगे आते हैं। इस बार भी आंधी से परेशान आफत ग्रस्त लोगों के लिए पूज्य बापूने चित्रकूट धाम के हनुमानजी महाराज की प्रसादी के रूप में पांच लाख की अर्थसहाय घोषित की है।कोलकाता के व्यासपीठ के फ्लावर द्वारा यह सहायता आफत ग्रस्तों को पहुंचाई गयी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − seven =