नई दिल्ली : बिहार में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंंगे। पहले चरण के लिए 1 अक्टूबर को चुनाव अधिसूचना जारी होगी। 28 अक्टूबर को मतदान होगा। जबकि दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान 3 नवंबर को होगा। तीसरे चरण की 78 सीटों पर मतदान 7 नवंबर को होगा।वहीं 10 नवंबर को मतगणना होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोनाकाल में चुनाव होने जा रहे है और एक बूथ पर सिर्फ एक हजार मतदाता होंगे। उन्होंने बताया कि 7 फरवरी 2020 को मतदाता सूची घोषित हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बिहार में 7 करोड़ 79 लाख मतदाता है।सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
46 लाख मास्क का प्रयोग होगा ,
6 लाख पीपीई किट का इस्तेमाल होगा,
7 लाख हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल होगा ।
6 लाख फेस शील्ड का इस्तेमाल होगा ।
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा
1.89 बैलेट यूनिट ईवीएम का होगी
कोरोना पीड़िता मतदान के आखिरी समय में डाल सकेंगे वोट
5 से ज्यादा लोग घर जाकर प्रचार नहीं कर सकेंगे।