जब तक हैं सर्वहारा, जारी रहेगा संघर्ष !!

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : दुनिया में जब तक सर्वहारा वर्ग है हमारा संघर्ष भी जारी रहेगा । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के श्रमिक संगठन एटक के सौ साल पूरे होने पर जंगल महल के बांकुड़ा में आयोजित कार्यक्रम में यह बात दलीय नेताओं ने कही । इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख नेताओं में भारतीय खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश सचिव तपन गांगुली और सहायक सचिव विप्लव भट आदि शामिल रहे । रंगारंग जुलूस की समाप्ति के साथ समारोह की शुरुआत हुई । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि एटक का इतिहास संघर्षों का रहा है।

सर्वहारा वर्ग को उनके अधिकार दिलाने के लिए इसकी स्थापना हुई थी । जो लोग वामपंथ को मौजूदा दौर में अप्रासंगिक मानते हैं वे बड़ी भारी भूल कर रहे हैं । बल्कि वर्तमान में इसकी आवश्यकता और बढ़ गई है । उन्होंने कहा कि संघर्ष से मुंह मोड़ने वाले ही प्रतिकूल परिस्थितियों में मौकों की तलाश में दूसरे दलों में जा रहे हैं । आज भी हमारे पास समर्पित कार्यकर्ताओं की कोई कमी नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 7 =