डॉ. चौधरी की सुदीर्घ सेवा के बाद 4 अगस्त को होगा अभिनंदन समारोह

नागदा। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना जैसे अनेक संगठनों के संस्थापक, सुपरिचित लेखक, समाजसेवी, आदर्श शिक्षक डॉ. प्रभु चौधरी के जन्मदिवस एवं सेवानिवृत्ति के शुभ अवसर पर अभिनंदन समारोह का श्री बालाजी मंदिर परिसर डेलनपुर (नागदा) में आयोजित किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान् थावरचंद गेहलोत जी महामहिम राज्यपाल कर्नाटक रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता कालूलाल गुर्जर, पूर्व सचेतक भाजपा जयपुर विधानसभा (राजस्थान) करेंगे।

विशिष्ट अतिथि डॉ. तेजबहादुर चौहान, माननीय विधायक नागदा एवं दिनेश जैन ‘बोस‘ मा. विधायक महिदपुर तथा विशेष अतिथि लालसिंह राणावत पूर्व विधायक खाचरौद, दिलीपसिंह गुर्जर पूर्व विधायक नागदा, जितेन्द्र गेहलोत पूर्व विधायक आलोट, बहादुरसिंह बोरमुण्डला भाजपा जिलाध्यक्ष उज्जैन ग्रामीण तथा डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन होंगे। समारोह में राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का समाचार पत्र का विमोचन भी होगा।

डॉ. चौधरी का अभिनंदन राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, अंतरराष्ट्रीय गायत्री परिवार, नागरी लिपि परिषद् मध्यप्रदेश, अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी महासभा, राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना इकाई मध्यप्रदेश एवं राजस्थान, सरस्वती शिशु मंदिर संचालन समिति महिहदपुर रोड़, श्रीराम भक्त समाज, श्री देव चेतना परिवार जयपुर, हिन्दी परिवार इन्दौर, सेठिया परिवार महिदपुर रोड, राष्ट्रभाषा प्रचार समिति नागदा, मंत्रणा साहित्यिक मंच नागदा।

उज्जैन, नागदा एवं रतलाम की संस्थाओं एवं व्यक्तिगत सम्मान पत्र प्रदान करके अभिनंदन किया जाएगा। समारोह में डॉ. चौधरी के मित्र, शिक्षक, राजनेता, पत्रकार, समाजजन, रिश्तेदार, समाजसेवी एवं गायत्री परिजन उपस्थित होंगे। यह जानकारी डॉ. चौधरी जी के सुपुत्र जितेन्द्र चौधरी ने दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − two =