पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्र.01 भा. प्रौ.संस्थान खड़गपुर में छात्रों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग इंटर्नशिप

खड़गपुर : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्र.01 भा.प्रौ.संस्थान खड़गपुर में  पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों में  तकनीकी एवं कौशल विकास हेतु राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग इंटर्नशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।

30 घंटे के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों में इस क्षेत्र के प्रति जागरूकता एवं रचनात्मकता के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रिकिशा भौमिक ने प्रशिक्षण प्रदान करने वाले अधिकारियों का औपचारिक स्वागत किया डॉ राकेश दत्ता और श्री अतुल कुमार गिरी ने कक्षा 8 के विद्यार्थियों को तकनीकी कौशल और मशीन लर्निंग का जीवन में महत्व और इस क्षेत्र में हम किस प्रकार अपना करियर बना सकते हैं के बारे में बहुत ही रोचक ढंग से अपने विचार प्रस्तुत किये।

उन्होंने बताया कि पाइथन प्रोग्रामिंग के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का यह 30 घंटे का प्रशिक्षण किस प्रकार हमारे जीवन के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। 25 नवंबर2024  से 30 नवंबर 2024  तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कक्षा 8वीं  के विद्यार्थियों को एक नई दिशा और रचनात्मकता के लिए एक मंच मिलेगा।

Artificial Intelligence and Machine Learning Internship for Students at PM Shri Kendriya Vidyalaya No.01 IIT Kharagpur

प्रशिक्षण के अंतिम दिन (NIELIT) केंद्र का भ्रमण करवाया जाएगा। तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को संस्था के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्राचार्या ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी विद्यार्थियों अभिभावकों और शिक्षकों से सहयोग की अपेक्षा की है इस प्रकार के  प्रशिक्षण कार्यक्रम समय की मांग है और पीएम श्री के तहत यह कदम विद्यार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। इस कार्यक्रम का समन्वय श्री जयवर्धन ने किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 19 =