गौ तस्करी मामले में टीएमसी नेता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के नेता विनय कुमार मिश्रा के खिलाफ गौ तस्करी के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत ने विनय मिश्रा के खिलाफ ये वारंट जारी किया है। सीमा पार से गौ तस्करी के रैकेट में शामिल होने के आरोपों का सामना कर रहे विनय मिश्रा इस समय फरार हैं। उनके खिलाफ अदालत लुक आउट नोटिस भी जारी कर चुकी । तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव विनय मिश्रा को पिछले एक महीने में कई बार केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने समत जारी पूछताछ के लिए हाजिर होनेके कहा था। आखिरी बार 19 जनवरी को विनय को समय जारी किया गया। उनके ना आने के बाद सीबीआई की टीम कोलकाता के एवेन्यू इलाके में मिश्रा के आवास पर पहुंची लेकिन वो नहीं मिले। जिसके बाद उनके नाम का वारंट जारी किया गया है। सीबीआई की एक टीम ने बशीरहाट के एक व्यापारी बारिक विश्वास के घर भी इस मामले में छापेमारी की है।

सीबीआई ने पिछले साल सितंबर में सीमापार से पशुओं की तस्करी का मामला दर्ज किचया था। तब सीबीआई ने छह लोगों के खिलाफ एफआईआर की थी, जिनमें सीमा सुरक्षा बल और सीमा शुल्क अधिकारियों का भी नाम था। इसी मामले की जांच में विनय मिश्रा और कई बड़े कारोबारियों का नाम सामने आया है। सीबीआई ने विनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा से भी इस मामले में पूछताछ की है। विकास से सीबीआई अब तक तीन बार पूछताछ कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + two =