अर्जुन कपूर ने फिल्म मिली में जान्हवी कपूर के अभिनय की तारीफ की

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपनी बहन जान्हवी कपूर की फिल्म मिली में उनके अभिनय की तारीफ की है।जान्हवी कपूर की फिल्म मिली आज रिलीज हो गयी है। ‘मिली’ वर्ष 2019 में प्रदर्शित मलयालम फिल्म ‘हेलन’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसे ओरिजिनल फिल्म के निर्देशिक मुत्थुकुट्टी ज़ेवियर ने ही निर्देशित किया है। जान्हवी कपूर के पिता बोनी कपूर इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।

इस फिल्म में जाह्नवी कपूर ने इमोशन्स से भरपूर एक असहाय लड़की का किरदार निभाया है जो अपनी जिंदगी की जंग लड़ती है। इस फिल्म को देखने के बाद अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर जाह्नवी कपूर संग अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा, “तुम लगातार मुझे और भी ज्यादा गर्वित महसूस करवाती रहती हो। एक एक्टर के तौर पर तुम्हारी ग्रोथ शानदार है। एक स्टार के तौर पर ये कमाल है।

तुम्हें वो मिलना शुरू हो रहा है जो वाकई में एक्साइटिंग है। तुम मिली में बेहतरीन थी। क्या कंपा देने वाली एक्टिंग की थी। उम्मीद है कि ये शानदार काम करे और तुम्हें वो मिले जिसकी तुम वाकई हकदार हो। तुम्हे ढ़ेर सारा प्यार।” अर्जुन कपूर की इस पोस्ट पर जाह्नवी कपूर ने भी कमेंट किया है। इस पोस्ट पर कमेंट कर जाह्नवी कपूर ने अर्जुन कपूर के लिए लिखा, ‘लव यू’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 13 =