- धन उगाही की शिकायत बीडीओ से एक माह में यूनियन ने मांगा हिसाब, मची खलबली
लक्ष्मणपुर, प्रतापगढ़। ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम सभा रामपुर खजूर और अजगरा ग्राम सभा में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा ग्राम सभा में घोर मनमानी एवं लूटखसोट करने का मामला क्षेत्र में सुर्खियों में बना हुआ है।
ग्रामीणों के तमाम शिकायतों के बावजूद ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी अपनी कार्य शैली एवं लूट खसोट में न ही अधिकारी अब तक अंकुश लगा सके है और न ही उक्त अधिकारी लोगों के हितार्थ कार्य करने की मंशा अपने कार्यकाल में प्रदर्शित किए है।
ग्राम सभा में आने वाला धन का ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी अब तक बंदर बांट करते चले आ रहे है।
मनरेगा के कार्यों में चंद लोग कार्य केतन वाले मजदूर होते है बाकी अधिकतर लोग ग्राम प्रधान के चैट होते है जो कार्य दिवस में हाजरी लगवाकर चलता बनते है खाते में मजदूरी जाने पर दस प्रतिशत खातेदारों को देकर नब्बे फीसदी ग्राम प्रधान डकार जाते है।
इसी तरह पुरानी इंटरलॉकिंग के नाम में परिवर्तित नाम देकर उस कार्य में लाखों रुपए दिखाकर पूरी धन राशि गमन कर जाते है। इतना ही नहीं शौचालय, विधवा, वृद्ध पेंशन, नाली खड़ंजा में भी घोर अनियमितता दिखाते हुए ग्राम पंचायत का धन लूटा में कोई कर कसर नहीं छोड़े है।
नाली निर्माण में पीली ईंट का प्रयोग, उसमें लगा मसाला एक बटे दस के अनुपात में रेता सीमेंट मिलाकर महज खाना पूर्ति की गई है।
जिसकी जानकारी भारतीय किसान यूनियन (अम्बवता) के ब्लॉक अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए लक्ष्मणपुर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी का घेराव कर एक महीने के अंदर जांच करवाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही कराने के साथ उसकी आख्या संगठन को मुहैया कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
ग्राम प्रधान अजगरा के प्रधान प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश पाल से धांधली की शिकायत की जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि जांच आती है और आकर चली जाती है यह तो राज काज है इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
वही रामपुर खजूर के प्रधान प्रतिनिधि विमलेश कुमार ने कहा कि मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश कुमार, गंगा बख्श सिंह मंत्री, राकेश गिरी, अनीता गौतम, भैरो प्रसाद, राकेश, पंचम आदि यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।