गंगासागर में अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के धर्मशाला को जल्द पूरा करने की अपील

कोलकाता : अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज की तरफ से सोदपुर में अहम बैठक की गई, जिसका उद्देश्य था गंगा सागर में धर्मशाला का निर्माण कार्य जल्द पूरा करना। सभा के दौरान समाज के सभी सदस्यों से यथासंभव आर्थिक सहयोग की अपील की गई।

इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के मुख्य संरक्षक जय प्रकाश सिंह, अध्यक्ष शेखर सिंह, महासचिव शंकर बक्श सिंह, ट्रस्ट सचिव कृष्णा सिंह, चंद्रिका बक्श सिंह, राकेश सिंह, आरपी सिंह

श्रीप्रकाश सिंह, सुधीर सिंह तथा सोदपुर अंचल के संरक्षक रामसकल सिंह, उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, शिवजी सिंह, सचिव सुनील सिंह, उप सचिव मनोज सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रामा शंकर सिंह, हेमंत कुमार सिंह।

कोषाध्यक्ष शेषनाथ सिंह व सदस्यगण उमेश सिंह, विनोद, मनोज सिंह, अरुण कुमार सिंह, माला सिंह, शंभु सिंह और टीटागढ़ से देवेंद्र सिंह, शंकर सिंह, सत्येंद्र सिंह, आरएन सिंह, केडी सिंह तथा बैरकपुर से शिव कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह, राज किशोर सिंह उपस्थित थे।

समाज के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। सभा की शुरुआत महाराणा प्रताप की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई।

समाज के मुख्य संरक्षक जेपी सिंह ने विश्वास जताया कि सागर द्वीप में अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज का जो धर्मशाला बन रहा है वह सभी सदस्यों के पूर्ण सहयोग से शीघ्र पूरा होगा। यह समाज के लिए बहुत ही गौरव की बात है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =