अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कोरोना की इस भयंकर महामारी में डॉक्टर सहित नर्सो ने भी फ्रंट लाइनर्स के रूप में इस बीमारी और चुनौती का सामना किया। इसके बावजूद अपनी कुछ मांगो को लेकर विगत १२ दिनों से चल रही नर्स यूनिटी के नेतृत्व में आंदोलन अब अपने समाप्ति की ओर दिख रही है। नर्सों द्वारा यह आंदोलन पीजी अस्पताल के समक्ष कानूनी वेतन संरचना सहित अन्य मांगो को लेकर शांतपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से चल रहा था।
एआईयूटीयूसी के पश्चिम बंगाल राज्य सचिव अशोक दास ने अपने एक बयान में कहा कि पीजी अस्पताल में कानूनी वेतन संरचना शुरू करने सहित कुछ महत्वपूर्ण मांगों को लेकर एक व्यवस्थित, शांतिपूर्ण और वीरतापूर्ण आंदोलन में १२ दिनों से भाग लेने वाली सभी नर्सों को बधाई।
इस आंदोलन के परिणामस्वरूप हमें उम्मीद है कि सरकार अपना वादा निभाएगी। हमने शुरू से ही इस आंदोलन का पूर्ण समर्थन किया। अगर सरकार अपने वादे को पूरा करने में विफल रहती है तो नर्सों द्वारा आने वाले समय में और एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा और हम उस आंदोलन का भी पूर्ण समर्थन करेंगे।