Anupama fame Rupali Ganguly joins BJP

बीजेपी में शामिल हुईं अनुपमा फेम रूपाली गांगुली

Rupali Ganguli Join Bjp, नयी दिल्ली। टेलिविजन जगत की जानीमानी अभिनेत्री रूपाली गांगुली बीजेपी में शामिल हो गई हैं। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में आकर वह पार्टी में शामिल हुईं। इस मौके पर उन्होंने कहा- “जब मैं विकास का महायज्ञ देखती हूं तो मुझे लगता है कि मुझे इसमें भाग लेना चाहिए। मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए आपका सहयोग चाहिए। मैं मोदी जी के बताए रास्ते परचलना चाहती हूं।”

रुपाली गांगुली चर्चित धारावाहिक अनुपमा में मुख्य किरदार में रही हैं। वह कई शो और फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। टीवी शो ‘अनुपमा’ ने रुपाली गांगुली को इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्री बना दिया है। इस सीरियल में रुपाली गांगुली ‘अनुपमा’ का रोल निभा रही हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग से घर-घर में छाई हुई हैं।

2020 में, कोरोना महामारी के बीच शुरू हुए इस शो ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले और ‘सबसे ज्यादा देखा गया’ और अब ये दर्शकों का ‘सबसे चहेता’ शो बन गया। इस शो की वजह से रुपाली गांगुली हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। हालांकि इस वक्त उनके चर्चा में आने की वजह है उनका राजनीति में आना।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =