![](https://kolkatahindinews.com/wp-content/uploads/2024/12/banner.jpg)
श्याम कुमार राई ‘सलुवावाला’ : गत 12 जनवरी को ‘पुरानी बस्ती गांव सेवा समाज’ की वार्षिक साधारण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वर्ष 2024 के जमा और खर्च का ब्योरा पवन कुमार थापा द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने समाज के कोष में और बैंक में जमा राशि का भी ब्योरा रखा, जिसे उपस्थित सदस्यों ने अनुमोदन किया। बैठक में सदस्यों ने अपने विचार और सुझाव भी रखे।
इसी क्रम में मासिक शुल्क संग्रह के लिए एक सदस्य की नियुक्ति भी की गई।
मालूम हो कि यह समाज सन् 1976 में स्थापित की गई थी। तब से लेकर 48 पूर्ण करने के बावजूद अपने उद्देश्य और कल्याणकारी कार्यों को बखूबी निभाती आ रही है।
सदस्यों की मांग के अनुसार भोजादि अवसर के लिए खाद्य सामग्री वितरण हेतु आवश्यक संख्या में गमला खरीदने की भी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सदस्यों ने मंजूरी दी।
इसके अलावा विभिन्न मुद्दों पर भी विचार- विमर्श किया गया जिसमें से अधिकतर मुद्दों जिसका समाज हित में उपयोगी समझा गया उन सभी में उपस्थित सदस्यों ने सहर्ष अपनी सहमति दी। समाज के सचिव चमन कुमार थापा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा का समापन हुआ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।