पॉलिटिक्स फॉर दि पुअर के तहत प्रयाग राज में अनशन पर बैठे अंकित 

तारकेश  कुमार ओझा, खड़गपुर : पॉलिटिक्स फॉर दि पुअर का  लक्ष्य लेकर शुरू की गई राष्ट्रीय उपवास श्रंखला दिनोंदिन लंबी होती जा रही है। गांधीयन कलेक्टिव इंडिया द्वारा शुरू की  गई इस उपवास श्रंखला के तहत आज प्रयाग राज के  युवा पत्रकार, समाजसेवी और मानवाधिकार कर्मी अंकित तिवारी उपवास पर बैठे। बता दें कि गांधीवादी विचारधारा के  लोगों को मंच प्रदान करने तथा श्रमिकों, किसानों और ग्रामीण अर्थ व्यवस्था के  साथ ही पर्यावरण को बचाने के  मकसद से विगत 5 जून को चंपारण के  बापू धाम से इस उपवास श्रंखला की शुरुआत हुई थी।

इसका मकसद पर्यावरण तथा समाज के  वंचित वर्ग को बचाने के  लिए सरकार, समाज और स्वयं को झकझोरना है। देश के  विभिन्न प्रदेशों में  अब तक 40 से अधिक सत्याग्रही एकल या सामूहिक रूप से उपवास पर बैठ चुके हैं। इस राष्ट्रीय उपवास श्रंखला का  समापन आगामी 2 अक्टूबर  को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की  जयंती पर होगा। इसका उद्देश्य लोगों को उन खतरों से आगाह करना है जो श्रमिक, ग्रामीण अर्थ व्यवस्था तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

गांधीयन कलेक्टिव इंडिया के  सदस्यों  को उम्मीद है कि इस अभियान के  जरिए वे गांधीवादी विचारधारा की  प्रासंगिकता  को एक बार फिर  दुनिया के  सामने साबित करने में  सफल होंगे। वहीं बड़ी संख्या में लोगों खासकर युवाओं का  जुड़ाव गांधी वादी विचारधारा से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =