अनिल जैन नेपाल समाजरत्न की उपाधि से विभूषित

दिल्ली । श्री कुंदकुंद भारती न्यास एवं अ.भा.दि.जैन परिषद् के महामंत्री अनिल जैन नेपाल को आचार्य श्री श्रुतसागर जी के 35 वें दीक्षा दिवस समारोह में उनके ससंघ सान्न्ध्यि में कुंदकुंद भारती न्यास की ओर से न्यासियों की उपस्थित में समाजरत्न की उपाधि से विभूषित किया गया। स्मरण रहे कि वे आचार्य श्री विद्यानंद जी के अनन्य विश्वसनीय भक्त तथा उनके नवरत्नों में से एक थे। इन्होंने कुंदकुंद भारती में आ.विद्यानंद समाधि स्थल, भ.महावीर की जन्मभूमि वैशाली में वासोकुण्ड मंदिर, नेपाल में आदिनाथ दि.जैन मंदिर, कालका जी में परिषद् भवन एवं दि.जैन मंदिर, विद्यानंद निलय एवं चरण छत्री का निर्माण कराकर उल्लेखनीय कार्य किया है।

इनकी महती सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए न्यास ने बहुमान पूर्वक प्रशस्तिपत्र भेंट करते हुए यह सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष चक्रेश जैन, कुंदकुंद भारती के अध्यक्ष सतीश जैन, अ.भा.जैन पत्र संपादक संघ के महामंत्री डा. अखिल बंसल, जिनेश कोठिया, पारुल जैन, सचिन जैन आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 − one =