बंगाल में हिंसक घटनाओं पर नाराज राज्यपाल, पुलिस महानिर्देशक को किया तलब

कोलकाता। Kolkata Hindi News : बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के चुनाव जीतने के बाद राज्य में कई स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या, आगजनी, लूटपाट और तोड़फोड़ की घटनाओं को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने तीखी नाराजगी जताई है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की है और राज्य के पुलिस महानिदेशक को राजभवन तलब किया है। राज्यपाल धनखड़ ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

अपने ट्वीट में राज्यपाल ने कहा है कि राज्यभर में जारी हिंसा, आगजनी और हत्या की की घटनाओं से परेशान और चिंतित हूं। पार्टी कार्यालय, घरों और दुकानों पर हमले किए जा रहे हैं। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। मैंने पुलिस महानिदेशक को कानून व्यवस्था पर बातचीत के लिए बुलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =