Ananya Pandey will make her OTT debut with 'Call Me Bae'

‘कॉल मी बे’ के साथ अनन्या पांडे ओटीटी पर करेंगी डेब्यू

Ananya Pandey OTT debut : एक्ट्रेस अनन्या पांडे जल्द ही अपनी पहली कॉमेडी वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ से OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। इसको लेकर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने एक बड़ी अपडेट दी है। फिलहाल अनन्या इस सीरीज की शूटिंग कर रही हैं। वह इसमें एक फैशनिस्टा की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

मेकर्स ने सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए बताया कि इसका प्रीमियर इसी साल 6 सितंबर को होने जा रहा है। सीरीज एक धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन है, जिसमें करण, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने निर्माण किया है। करण ने पोस्टर जारी किया है, जिसमें अनन्या हैं। अनन्या लाल रंग के फंकी कपड़ों में हैं। वह खुले आसमान के नीचे बैठी हैं।

उनके आस-पास सूटकेस और हैंडबैग भी रखे हैं। अनन्या के चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान नजर आ रही है। करण ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “दिस बे इज हेयर टू स्टे एंड स्लेय! #CallMeBaeOnPrime, 6 सितंबर केवल @primevideoin पर।”

उल्लेखनीय है कि अनन्या ने करण की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। अनन्या इस समय बॉलीवुड में मोस्ट डिमांडिंग हीरोईन हैं। पिछले साल आई उनकी कॉमेडी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ हिट रही थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + two =