अमित शाह ने बताया, शरणार्थियों को नागरिकता देने की शुरुआत कब होगी?

कोलकाता : गृहमंत्री अमित शाह ने  कहा कि CAA से भारतीय अल्पसंख्यकों की नागरिकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। शाह ने बताया कि  हम कोविड-19 टीकाकरण खत्म होने के बाद नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देने की शुरुआत करेंगे।  विपक्ष CAA पर अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रहा है, भारतीय अल्पसंख्यकों की नागरिकता पर इससे कोई असर नहीं पड़ेगा। हम CAA लेकर आए, बीच में कोरोना आ गया। ममता दीदी कहने लगी कि ये झूठा वादा है। हम जो कहते हैं वो करते हैं। जैसे ही ये वैक्सीनेशन का काम समाप्त होता है, जैसे ही कोरोना से मुक्ति मिलती है, आप सभी को नागरिकता देने का काम बीजेपी सरकार करेगी।

इससे पहले अमित शाह ने कूचबिहार की रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ”विफल प्रशासक” बताया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के ”विकास मॉडल” और उनके ”विनाश मॉडल” के बीच मुकाबला होगा. शाह ने विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी द्वारा निकाली जा रही पांच ‘परिवर्तन यात्राओं’ में से चौथी यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”यह यात्रा एक मुख्यमंत्री, विधायक या मंत्री बदलने के लिए नहीं है. यह घुसपैठ समाप्त करने के लिए है, यह हिंसा समाप्त करने और ‘सोनार बांग्ला’ बनाने, यह बंगाल के परिवर्तन के लिए है. आप बंगाल में बीजेपी को वोट देकर सत्ता में लायें. अवैध प्रवासियों को तो छोड़िये, सीमा पार से एक पक्षी तक को भी राज्य में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 1 =