गांधीनगर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर है। अमित शाह आज (शुक्रवार) सुबह अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा में मंगला आरती में शामिल हुए। इसके बाद अमित शाह ने गांधीनगर के सैज गांव में श्री स्वामीनारायण विश्वविद्यालय के प्रवेश खंड के उद्घाटन और 750 बिस्तरों वाले PSM अस्पताल के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में जब रथयात्रा निकाली जाती थी तो लोगों को दंगों का डर रहता था। लेकिन गुजरात की जनता द्वारा BJP को सत्ता देने के बाद अब किसी के पास बुरा करने की ताकत नहीं है।