Amit Shah Bjp

कोलकाता दौरे पर सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं अमित शाह

कोलकाता। आगामी रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोलकाता दौरे पर आने की संभावना है। प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को साल्टलेक स्थित ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर (ईजेडसीसी) से शाह बंगाल में भाजपा के सदस्यता अभियान का औपचारिक रूप से शुरुआत करेंगे।

बता दें कि शाह का बुधवार को ही बंगाल दौरे पर आने का कार्यक्रम था, लेकिन डाना चक्रवात की वजह से यह स्थगित कर दिया गया।

इस संबंध में प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व सांसद शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि अब तक के तय कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को महानगर आ रहे हैं और इस दौरान वह सॉल्टलेक में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अपने इस दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री यहां राज्य स्तर के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक भी कर सकते हैं।

वहीं, आरजी कर अस्पताल कांड की मृतका के माता-पिता ने भी शाह से मिलने के लिए समय देने का आवेदन किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे के समय पीड़िता के परिवार से मुलाकात होगी या नहीं, अभी तक यह तय नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी अभी से ही 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करना चाहती है। इसलिए सदस्या अभियान के जरिये भाजपा यहां अपना जनसंपर्क भी बढ़ाना चाहती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =