नयी दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है और उन्हें रविवार को गुरुग्राम में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। अमित शाह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘ कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं।
मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। इधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। गांधी ने ट्वीट किया अमित शाह के शीघ, स्वस्थ होने कामना करता हूं।’
बता दें कि शाह अब अयोध्या में राममंदिर कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पायेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद, मोदी के साथ श्री शाह पांच अगस्त को अयोध्या में राममंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे।