Amethi: Vandalism of vehicles parked outside Congress office, blame on BJP

अमेठी : कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, आरोप भाजपा पर

अमेठी (उप्र) : अमेठी के गौरीगंज में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में अराजक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किये जाने का मामला सामने आया है। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अनिल सिंह ने सोमवार को बताया कि कांग्रेस के गौरीगंज स्थित कार्यालय के बाहर खड़ी करीब 12 गाड़ियों में कुछ अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ की।

एक कार में आए छह लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर इस हमले का आरोप लगाते हुए कहा कि यह भाजपा की छटपटाहट का परिणाम है।

सिंह ने बताया कि घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग से की जायेगी।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने आरोप लगाया कि यह घटना पुलिस की उदासीनता का नतीजा है और वह इसके खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत करेंगे। गौरीगंज के पुलिस उपाधीक्षक मयंक द्विवेदी ने कहा कि मामले की जांच होगी और दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =