खड़गपुर, संवाददाता । स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में, आज 11 अगस्त, शहीद खुदीराम बोस का 115वां ‘आत्मोत्सर्ग दिवस’ है। पूर्व मेदिनीपुर जिले के “मेचेदा सांस्कृतिक संघ” द्वारा उचित सम्मान के साथ बलिदान दिवस का पालन किया गया। मेचेदा सेंट्रल बस स्टैंड पर शहीद खुदीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा उपस्थित लोगों को बैज पहनाकर, चित्रों के साथ जुलूस, रक्तदान शिविर, विचार-विमर्श, ड्राइंग सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
खुदीराम पर नाटक आदि का भी आयोजन किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश राय, उपाध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ पाड़िया, सचिव डॉ. काली शंकर पात्रा आदि इस अवसर पर मौजूद रहे।
सारा बांग्ला खुदीराम जन्म शताब्दी समिति के सदस्य अमल माईती ने खुदीराम के जीवन संघर्ष के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने सांस्कृतिक पतन के वर्तमान युग में खुदीराम के आदर्शों के अधिक से अधिक अनुपालन पर जोर दिया।