नई दिल्ली। महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में प्रसिद्ध न्यूज एंकर अशोक श्रीवास्तव के व्याख्यान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बोलते हुए अशोक श्रीवास्तव ने कथ्य और तथ्य के अंतर को समझाया, साथ ही अच्छा पढ़ने और विश्लेषण की क्षमता को बढ़ाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया।
संस्थान की निदेशिका प्रो. रजनी मल्होत्रा ढींगरा ने प्रतीक चिन्ह देकर अशोक श्रीवास्तव को सम्मानित किया। कार्यक्रम में छात्रों ने पत्रकारिता के सामयिक प्रश्न पूछे जिसका उन्हें समुचित उत्तर मिला।कार्यक्रम के अंत में पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डॉ. उमेश चन्द्र पाठक ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. विनय कृष्ण भटनागर, डॉ. निशा सिंह, डॉ. प्रियंका त्यागी, शिफाली आहूजा, नीलम नंदा, नेहा भगत, सुमंत्र सारथी दास, उमेश सिंह व राकेश चौरसिया जनसंपर्क अधिकारी आदि की भूमिका सराहनीय रही।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।