तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : अपने पराए की तुच्छ भावना से ऊपर उठ कर ही अच्छा इंसान बना जा सकता है। हमारा मूल मंत्र ” सब हमारे , हम सबके हैं।
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गड़वेत्ता ब्लॉक – 3 युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित कोविड पीड़ितों के बीच आहार वितरण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में कार्यकर्ताओं की यही भावना परिलक्षित हुई। वक्ताओं ने कहा कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके तहत संगठन के सैनिक प्रतिदिन दोपहर कोविड पीड़ित और उनके परिजनों को दोपहर का भोजन पहुंचाने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के लघु व मझोले उद्योग तथा वस्त्र विभाग के मंत्री श्रीकांत महतो , गड़वेत्ता की विधायक उत्तरा सिंह हाजरा , जिला युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष प्रसन्नजीत चक्रवर्ती , ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष राजीव घोष , युवा अध्यक्ष सागर मंडल तथा वरिष्ठ नेता निमाई रतन बनर्जी समेत बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए नेताओं ने अपने वक्तव्य में कहा कि संकीर्ण भावना का परित्याग कर हमें परोपकार और जनता की सेवा की सोचनी चाहिए। हमारी संस्कृति हमें यही सिखाती है।