All India Kshatriya Samaj's meeting ceremony concluded

अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज का मिलन समारोह संपन्न

  • कल्याणी शाखा की नई कमेटी गठित

संवाददाता, कल्याणी : अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज की तरफ से कल्याणी में मिलन समारोह आयोजित किया गया। मौके पर समाज की केंद्रीय कमेटी से लेकर विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित हुए। इसमें समाज की महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इनमें शोभा सिंह, इंदु सिंह, प्रतिभा सिंह, विभा सिंह प्रमुख रूप से शामिल थीं।

यहां विशेष तौर पर गंगासागर में बन रहे समाज के धर्मशाला पर चर्चा की गई। समाज के मुख्य संरक्षक जयप्रकाश सिंह ने धर्मशाला का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूरा करने पर जोर दिया। मौके पर समाज के अध्यक्ष शेखर सिंह ने कल्याणी इकाई की नई कमेटी की जानकारी दी।

समाज के महासचिव शंकर बक्श सिंह ने समाज की भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। अखिल भारतीय सेवा ट्रस्ट के सचिव कृष्णा सिंह ने समाज के सेवा कार्यों को और गति देने की सलाह दी।

कल्याणी की नई कमेटी में धीरज कुमार सिंह अध्यक्ष, अनिकेत कुमार सिंह सचिव, सानू सिंह कोषाध्यक्ष, रोहित सिंह सह सचिव बनाए गए हैं। कार्यकारिणी सदस्यों में अंकित सिंह, साहिल सिंह, आर्यन सिंह, विपिन सिंह, रौनक सिंह शामिल हैं। कमेटी के वरिष्ठ सदस्यों में मदन सिंह, जितेंद्र सिंह, विजय सिंह, रवि सिंह और वैद्यनाथ सिंह हैं। मौके पर शिशिर सिंह भी मौजूद थे।

समाज के उपाध्यक्ष प्रभु नाथ सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। उक्त कार्यक्रम में केंद्रीय कमेटी से चंद्रिका बक्श, श्रीप्रकाश सिंह, दिनेश सिंह, सारनाथ सिंह ओमप्रकाश सिंह, आरपी सिंह, पप्पु सिंह, गौतम सिंह राय, राकेश कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, सुधीर सिंह और अन्य आंचलिक कमेटियों से अक्षयवर सिंह, केके सिंह, जनक सिंह, अरुण सिंह, रमेश सिंह, संतोष कुमार सिंह, संदीप सिंह,

वीरेंद्र सिंह, अजीत सिंह,गुड्डन सिंह, विलास सिंह, जंग बहादुर सिंह, ब्रह्मानंद सिंह, राज कुंवर सिंह, लाल सिंह, विक्रम सिंह, दामोदर सिंह, आनंद मोहन सिंह, विजय सिंह, अजय सिंह, विमल सिंह, राजू सिंह, सुनील सिंह, हेमंत कुमार सिंह, शिवजी सिंह, राधेश्याम सिंह, सत्येंद्र सिंह, आरएन सिंह, शेषनाथ सिंह, उमेश सिंह, देवेंद्र सिंह, शंकर सिंह, जेपी सिंह, आर्य सिंह, शिव कुमार सिंह, राजकेश्वर सिंह, सुजीत सिंह, दिलीप सिंह, धनंजय सिंह इत्यादि मौजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 3 =