बंगाल विधानसभा में चारों नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की उपस्थिति में चारों नवनिर्वाचित विधायकों (मुकुटमणि अधिकारी, कृष्ण कल्याणी, सुप्ति पांडे और मधुपर्णा ठाकुर) ने राज्य विधानसभा में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बीजेपी का संसदीय दल अनुपस्थित रहा। उनका दावा है कि शपथ संविधान के मुताबिक नहीं ली जा रही है।

हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि शपथ ग्रहण संविधान के मुताबिक हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह शपथ ग्रहण समारोह भारत और बंगाल के इतिहास में एक मिसाल बन गया है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने पांच खंडों के अनुसार विधायकों को शपथ दिलाई। स्पीकर ने पांच खंडों का इस्तेमाल करते हुए शपथ ली है। मैं सात बार की सांसद हूं। तीन बार विधायक। जैसे हमारा संविधान है, वैसे ही परंपराएं भी हैं।

भारत में लोकतंत्र को बचाने के लिए यह एक मिसाल है। उन्होंने उन्होंने मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को 46 फीसदी वोट मिले जबकि I.N.D‌‌‌.I.A को 51 फीसदी वोट मिले। जनादेश स्पष्ट है। बीजेपी इसे नकार नहीं सकती।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =