अलीपुरद्वार (न्यूज़ एशिया): करीब 3 महीना के बंद रहने के बाद डुआर्स में स्थित सभी राष्ट्रीय उद्यानों और पार्कों को खोल दिया गया है। जलदापड़ा राष्ट्रीय उद्यान और बक्सा टाइगर प्रोजेक्ट सही डुआर्स के जंगलों को खुलने के साथ ही आज पर्टयकों की भारी भीड़ आज देखने को मिली।
विशेष कर जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान में काफी संख्या में आज पर्यटक जंगल सफारी का आनंद लेने के लिए पहुंचे। वन कर्मियों ने आज फूल का माला पहनकर पर्यटकों का स्वागत किया।
बता दे कि आज हाथी सफारी को लेकर पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिला। दरअसल इस बार जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों की सुविधा के लिए हाथियों की संख्या बढ़ा दी गई है।
जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान के हालोंग और शालकुमार गेट से हाथ सफारी को शुरू कर दिया गया है। जंगलों में घूमने के लिए आए पर्यटकों ने बताया कि जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान में आकर उनको काफी अच्छा अनुभव अच्छा हो रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।